Ajmer Development Authority ADA Atal Chachiyawas Awasiya Plot Yojana 2025

अटल आवास योजना Atal Awasiya Yojna) आम जनता को आवेदन करने हेतु प्रस्तुत हैI योजना में लॉटरी द्वारा आवंटन हेतु भूखंड की कुल संख्या 191 निश्चित है, जिनकी संख्या घटाई या बढ़ाई जा सकती हैI भूखंडों का आवंटन लाटरी पद्धति से किया जाएगा जिसमें राज्य सरकार के नियम अनुसार विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई हैI

अटल आवासीय योजना ग्राम चाचियावास, अजमेर की शर्तें, भूखंडों की दर (Rate), भूखंडों का Size इत्यादि का उल्लेख इस लेख में आपको मिल जाएगाI अतः इस योजना का लाभ उठाएंI

Atal Awasiya Yojana मुख्य विशेषताये

  • Just 1 km from Ajmer Sikar Main Road
  • Just 5 Km from Pushkar-Jaipur Main Road
  • Ajmer Railway Station and Bus Stand 14 Km Away
  • Kishangarh Airport 22 Km Away
  • Panchsheel/Prithviraj Yojana 9 Km Away

Atal Awasiya Yojana Location

अटल आवास योजना अजमेर के राजस्व ग्राम चाचियावास के खसरा नंबर 1956, 2073, 2074, 2075, 2078 एवं 2083 में स्थित हैI

आवेदन करने की तिथि

अटल आवासीय योजना में आप 2 जुलाई 2025 से लेकर 30 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैंI

लाटरी ड्रा

लाटरी ड्रा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (e-Lottery) से निकाली जाएगी जो की 20 अगस्त 2025 को निकाली जाएगीI

प्लॉट के साइज

इस अटल आवासीय योजना में आपको 40 वर्गमीटर से लेकर 300 वर्गमीटर तक के साइज के प्लॉट देखने को मिलेंगे जोकी Income के Base पर अलग-अलग Category में Divide किए गए हैंI

Categories – श्रेणियाँ

योजना में आवेदकों को आय के आधार पर अलग-अलग श्रेणी में विभाजित किया गया है जोकी नीचे दिए गए तालिका में उल्लेख किया गया हैI

CATEGORYINCOME GROUP
EWSUpto 3 lacs
LIGBetween 3 to 6 lacs
MIG Type-ABetween 6 to 12 lacs
MIG Type-BBetween 12 to 18 lacs
HIGBetween 18 and above

श्रेणीवार भूखंडों का Size

इस योजना में Category के हिसाब से प्लॉट का आवंटन होगाI आपकी श्रेणी को किस आकार के भूखंडों का आवंटन होगा वो नीचे दिए गए Table में देख सकते हैंI

Category/श्रेणीभूखंडों का Sizeभूखंडों की संख्या
EWSUpto 45 sqm14
LIG46 to 75 sqm59
MIG Type-A76 to 120 sqm25
MIG Type-B121 to 220 sqm84
HIG220 and above09

आरक्षित दर – Reserve Rate

अजमेर विकास प्राधिकरण ने अटल आवासीय योजना में आरक्षित दर ₹16,227/- प्रति वर्गमीटर का रखा है जो कि अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग दर पडता है जैसे कि EWS श्रेणी वालों को 50%, LIG को 75%, MIG-A को आरक्षित दर, MIG-B को 105% और HIG को 110%

श्रेणीवार भूखंड दरें

CategoryRate of PlotsExact Rate
EWS50% of Reserve Price8114/- प्रति वर्गमीटर
LIG75% of Reserve Price12,982/- प्रति वर्गमीटर
MIG Type-AAt Reserve Price16,227/- प्रति वर्गमीटर
MIG Type-B105% of Reserve Price17,038/- प्रति वर्गमीटर
HIG110% of Reserve Price17,850/- प्रति वर्गमीटर

Atal Awasiya Yojna Eligibility – पात्रता

राजस्थान के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं और उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिएI राजस्थान से बाहर के राज्य वाले आवेदन नहीं कर सकतेI

How to Apply for Atal Awasiya Yojana Ajmer

अगर आप अजमेर विकास प्राधिकरण की इस अटल आवासीय योजना में प्लॉट के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो आप अजमेर विकास प्राधिकरण की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैंI

Documents Required – आवश्यक दस्तावेज़

अगर आप अटल आवासीय योजना में आवेदन करने जा रहे हैं तो नीचे दिए गए Documents चल जाएगायानी दस्तावेजों की सूची जो दी गई है उन डॉक्यूमेंट को तैयार कर ले और अगर आपके पास सारे दस्तावेज या Documents Ready है तो आप आवेदन प्रक्रिया शुरू कर सकते हैंI

List of Documents Required

  • शपथ-पत्र (Affidavits) – Available in Detailed Brochure
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • आरक्षण प्रमाणपत्र, यदि लागू हो (Reservation Certificate, If Applicable)
  • रद्द किया गया चेक (Cancelled Cheque)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • हाल ही की पासपोर्ट Size की Scanned की गई Photo (Scanned Passport-Size Photograph)
  • Scanned Signature

पंजीकरण और आवेदन शुल्क – Registration & Application Fee

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको एक पंजीकरण शुल्क Pay करना होगा और दूसरा आवेदन शुल्क आपको Pay करना होगाI पंजीकरण शुल्क नीचे दिए गए टेबल में Mentioned हैI

Categoryपंजीकरण शुल्क – Registration Charges
(Refundable)
EWS10,000/-
LIG20,000/-
MIG Type-A30,000/-
MIG Type-B40,000/-
HIG50,000/-

ऊपर दिए गए पंजीकरण शुल्क से अलग आपको ₹1000 आवेदन शुल्क के रूप में देने हैंI पंजीकरण शुल्क यानी Registration Charges Refundable हैं यानी अगर आपका प्लॉट नहीं निकलता है तो रजिस्ट्रेशन चार्जेस आपको रिफंड कर दिए जाएंगे बिना किसी कटौती के और बिना किसी ब्याज केI

और अगर आपका प्लॉट का आवंटन हो जाता है तो रजिस्ट्रेशन चार्ज पंजीकरण शुल्क प्लॉट की कीमत में Adjust कर लिए जाएंगेI

जबकि आवेदन शुल्क (Application Fee) जो की ₹1000 है वह Non-Refundable है वह आपको वापस नहीं किया जाएगा, ना ही वह Adjust किया जाएगाI

Leasehold vs Freehold?

इस योजना में जो भी प्लॉट आपको आवंटित किए जाएंगे वह अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा आपको 99 साल की Lease पर दिए जाएंगेI यानी यह प्लॉट Leasehold होंगेI

लॉक-इन अवधि – Lock-in Period

अगर अजमेर विकास प्राधिकरण की इस अटल आवासीय योजना में आपको प्लॉट का आवंटन होता है तो आप इस प्लॉट को 10 साल तक बेच नहीं सकते अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके ऊपर पेनल्टी लगेगीI

अगर आप इसे 5 साल के पहले बेचते हैं तो 10% शुल्क आपको देना होगा और अगर 5 से 10 साल के बीच में बेचते हैं तो आपको 5% शुल्क देना होगाI

निर्माण – Construction

Possession यानी कब्जा मिलने की डेट से 7 साल के अंदर-अंदर आपको इस प्लॉट पर मकान बनाना होगाI अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका आवंटन रद्द माना जाएगाI

Watch on YouTube

अजमेर विकास प्राधिकरण Official Website

https://ada.rajasthan.gov.in

1 thought on “Ajmer Development Authority ADA Atal Chachiyawas Awasiya Plot Yojana 2025”

Leave a Comment