Lucknow Vikas Pradhikaran Anant Nagar Adarsh Khand Awasiya Yojna Plots Scheme 2025

Anant Nagar Awasiya Yojana लखनऊ विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना हैI यह योजना लखनऊ में मोहान रोड पर स्थित कालिया खेड़ा गांव और प्यारेपुर गांव में विकसित की जा रही हैI इस योजना का कुल क्षेत्रफल 785 एकड़ होगा और कुल लागत लगभग 6500 करोड रुपए होगीI

इस योजना को 8 अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया हैI इन 8 सेक्टर के नाम भी तय कर दिए गएI अनंत नगर को चंडीगढ़ (Chandigarh) के पंचकूला शहर (Panchkula) की तरह ग्रेड पैटर्न (Grid Pattern) पर विकसित किया जा रहा हैI

लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) आपके लिए अनंत नगर आवास योजना के अंतर्गत आदर्श खंड में भूखंड की योजना लेकर आया है, जिसमें पहले स्कीम में 334 भूखंड लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया गया था और दूसरी बार 332 भूखंड को लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगाI

इस योजना से संबंधित सारी जानकारी आपको इस लेख में मिल जाएगीI

यह भी पढें: अटल आवासीय योजना, अजमेर

योजना का विवरण

अनंत नगर आवासीय योजना में लखनऊ विकास प्राधिकरण दूसरी बार आदर्श खंड में आपके लिए Plots की योजना लेकर आया हैI यह प्लॉट्स लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैंI आदर्श खंड सेक्टर है के नाम से भी जाना जाता हैI यह योजना लखनऊ के मोहन रोड पर स्थित हैI

अनंत नगर योजना कहां स्थित है?

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर आवासीय योजना लखनऊ में मोहन रोड पर बलिया खेड़ा और प्यारेपुर गांव में विकसित किया जा रही हैं इसी के साथ जहां 102 एकड़ में एक एजुकेशन सिटी भी विकसित की जाएगीI

योजना का कुल क्षेत्रफल

अनंत नगर आवास योजना कल 785 एकड़ में विकसित किया जा रही है, जिसको 8 सेक्टर में बांटा गया है और सभी सेक्टर के नाम भी तय हो गए हैंI

योजना की मुख्य विशेषताएं

सबसे खास बात अनंत नगर आवास योजना की यह है कि यह योजना चंडीगढ़ के पंचकूला शहर की तरह Grid Pattern पर विकसित की जा रही है जिसमें 8 Sectors बनाए गए हैं और सभी 8 सेक्टर में Solid Waste Management System, Shopping Centers, Community Center, Marriage Homes, Vending Zone इत्यादि सुविधाओं का प्रावधान किया गया हैI

इस योजना के अंतर्गत 4000 प्लॉट विकसित करके आवंटित किए जाएंगेI इस योजना के साथ 102 एकड़ में एक Education City भी विकसित की जाएगी

अनंत नगर योजना के सेक्टर/खंड

इस योजना में कुल 8 सेक्टर बनाए गए हैं जिनके नाम नीचे दिए गए हैंI

सेक्टर की संख्यासेक्टर का नाम
सेक्टर 1आकाश खंड
सेक्टर 2आलेख खंड
सेक्टर 3आशीष खंड
सेक्टर 4आभास खंड
सेक्टर 5आलोक खंड
सेक्टर 6आदर्श खंड
सेक्टर 7आदित्य खंड
सेक्टर 8आमोद खंड

योजना में कुल भूखंड

लखनऊ विकास प्राधिकरण की इस अनंत नगर आवास योजना जिसमें आदर्श खंड में भूखंड निकल गए हैंI इस योजना के माध्यम से आपको Total 332 Plots इस योजना के माध्यम से आवंटित किए जाएंगेI

योजना में भूखंडों के Size

मोहान रोड स्थित अनंत नगर आवासीय योजना में आदर्श खंड में आपको 112.50 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर तक के Plots इस योजना के माध्यम से आवंटित किए जाएंगेI

S. No.Plot SizesNumber of Plots
1.112.5 sqm121
2.162 sqm37
3.200 sqm50
4.288 sqm105
5.450 sqm19

आवेदन की तिथि

इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण शुरू हो गए हैं जो की 11 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2025 तक चलेंगेI

Registration Start Date: 11 July 2025
Registration Last Date: 10 August 2025

How to Apply for LDA Anant Nagar Yojana

अनंत नगर आवासीय योजना में अगर आप आवेदन (Apply) करने के लिए इच्छुक हैं तो आप LDA (Lucknow Development Authority) की Official Website के माध्यम से Online आवेदन (Apply) कर सकते हैंI

Registration URL: https://registration.ldalucknow.in/

LDA Anant Nagar Scheme Plots Rate

लखनऊ विकास प्राधिकरण के आनंद नगर आवासीय योजना में भूखंडों की दर 41,150/- रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से तय की गई है अगर आपका प्लॉट लॉटरी के माध्यम से आवंटन होता है तो इसी डर से आपको भुगतान करना होगाI

S. No.Plot SizesTentative Plot Cost (Including 12% Freehold Charge)
1.112.5 sqm51,84,900/-
2.162 sqm74,66,256/-
3.200 sqm92,17,600/-
4.288 sqm1,32,73,344/-
5.450 sqm2,07,39,600/-

Freehold or Leasehold Plots

अनंत नगर योजना में आपको फ्रीहोल्ड प्लॉट (Freehold Plot) का Allotment किया जाएगा जिसके लिए आपको 12% भुगतान करना होगाI

अन्य शुल्क (Other Charges)

पात्रता (Eligibility)

इस योजना में कोई भी भारतीय किसी भी राज्य से Belong करता है, आवेदन (Apply) कर सकता हैI

  • Age Atleast 18
  • Citizen of india
  • Should not have property in Lucknow
  • NRI also eligible

आवश्यक दस्तावेज़ (Documents Required)

  • Passport Size Photograph
  • Aadhaar Card
  • PAN Card
  • Scanned Signature
  • Reservation Category Certificate (If applicable)
  • Affidavit Copy: Format Available in Booklet

आवंटन प्रक्रिया (Allottment Process)

इस योजना में Plots का आवंटन लाटरी ड्रा (Lottery Draw) के माध्यम से किया जाएगाI

लॉटरी की विधि (Method of Lottery)

लॉटरी की विधि लॉटरी करने के दो तरीके Authority अपनाती है – एक होता है ई-लॉटरी (E-Lottery) यानी Electronic माध्यम से निकाली गई लॉटरी (Lottery) और दूसरी होती है Manual, तो इस योजना में Manual Lottery प्रक्रिया अपनाई जाएगी जिसकी LIVE Streaming आप घर बैठे Youtube पर देख सकते हैंI

आरक्षण/Reservation

आवेदन/पुस्तिका शुल्क Application/Booklet Fee

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको एक आवेदन या पुस्तिका शुल्क का भुगतान करना होगा जिसकी Cost ₹1100 हैI यह Amount Non-Refundable होगीI

पंजीकरण शुल्क (Registration Charges)

LDA Anant Nagar Awasiya Yojana में आवेदन करने के लिए आपको 5% Registration Charges Pay करना होगाI Plot की Cost का 5% और यह Amount Fully Refundable होगाI

अगर आपका प्लॉट नहीं निकलता है तो Registration Charges आपके बिना किसी ब्याज के और बिना किसी कटौती के Refund कर दिया जाएगा और अगर आपका नाम से प्लॉट का आवंटन होता है तो यह Amount प्लॉट की Cost में Adjust कर ली जाएगीI

S. No.Plot SizesRegistration Charges (5%)For Reserved Categories (2.5%)
1.112.5 sqm231,468/-115,735/-
2.162 sqm333,315/-166,658/-
3.200 sqm411,500/-205,750/-
4.288 sqm592,560/-296,280/-
5.450 sqm925,875/-462,938/-

Lucknow Development Authority Official Website

https://ldalucknow.in/ यह है लखनऊ विकास प्राधिकरण की Official Website.

Subscribe YouTube Channel

https://www.youtube.com/@vindeshkaushik

Anant Nagar Yojna, Lucknow नक्शा

यह भी पढें: अटल आवासीय योजना, अजमेर

Watch on YouTube: https://youtu.be/tmtgWtQWZ60

Anant Nagar Awasiya Yojna Phase-1 Booklet

Leave a Comment