Overview
नमस्कार दोस्तों बरेली विकास प्राधिकरण आपके लिए लेकर आया है एक बहुत ही बेहतरीन प्लॉट्स की योजना बरेली में
अगर आप भी बरेली में प्लाट खरीदने के लिए Opportunity देख रहे थे तो ये बहुत ही बढ़िया मौका है Ramganga Nagar & Greater Bareilly Awasiya Yojana में Authority Plot पाने का
पूरी जानकारी के लिए आप ये Article पूरा पढ़े और Share भी ज़रूर करें!
Location of the Scheme
बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) द्वारा यह योजना रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली में लांच की गयी है।
रामगंगा नगर में सेक्टर 1, 6, 7, 8, 9, और 10 और ग्रेटर बरेली के सेक्टर 4 और 4 में भूखंड आल्लोट किये जायेंगे|
जिसमे की ग्रेटर बरेली में सेक्टर 3 एक Gated-Society है और सेक्टर 4 Non-Gated-Society. सेक्टर 3 ग्रेटर बरेली कैलाश एन्क्लेव (Kailash Enclave) के नाम से भी जानी जाती है|
योजना के मुख्य आकर्षण
- रेलवे स्टेशन से मात्र 20 मिनट दूर
- सॅटॅलाइट बस स्टैंड से मात्र 20 मिनट की दूरी पर
- रुहेलखंड विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज से मात्र 1 किलोमीटर दूर
- बरेली बीसलपुर मार्ग और दिल्ली लखनऊ हाईवे पर स्तिथ
- बरेली एयरपोर्ट से 15 मिनट की दूरी पर
Plot Sizes
बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority BDA) की इस योजना आपको रामगंगा नगर (Ramganga Nagar) में अलग अलग Sectors में 200 वर्ग मीटर से लेकर 1000 वर्ग मीटर तक के Plots देखने को मिलेंगे और ग्रेटर बरेली (Greater Bareilly) में 162 वर्ग मीटर और 200 वर्ग मीटर के Plots देखने को मिलेंगे|
Allotment Process
रामगंगा नगर आवासीय योजना और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में Plots का आवंटन लाटरी ड्रा के माध्यम से किया जायेगा|
आवेदन की तिथि
इस योजना के लिए आप 16 जून 2025 से 17 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते है!
Eligibility
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- उम्र काम से काम 18 साल होनी चाहिए
- व्यक्तिगत स्वामी होना चाहिए
- बड़ा क्षेत्र में कोई प्रॉपर्टी नहीं होनी चाहिए
How to Apply for Bareilly Awasiya Yojana
बरेली आवासीय योजना के लिए आप Offline और Online दोनों ही माध्यम से Apply कर सकते है जिसकी जानकारी आपको निचे दी गयी है!


Lottery Draw Date
बरेली विकास प्राधिकरण BDA ने लाटरी ड्रा की तारीख भी पहले ही तय करदी है जोकि है 21 जुलाई 2025 और लाटरी ड्रा के समय होगा 02:00 PM और लाटरी ड्रा का स्थान बड़ा का कार्यालय जोकि सेक्टर 2 रामगंगा नगर योजना में स्तिथ है!
Documents Required
- Passport-size Photo
- Signature
- Self-attested Aadhaar card copy
- Reservation Certificate, if applicable
- Affidavit (Attached in brochure)
- Husband/Wife Aadhaar number, if married
- Bank Details for Refund
Details of Plots (Rates, Price, Area, Size etc.)

Other Conditions
- एक परिवार से केवल एक ही सदस्य इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है
- अगर आपके या आपके परिवार के किसी भी सदस्य के पास BDA Authority के क्षेत्र में कोई भूखंड या भवन है तो आप इस योजना के लिए Eligible नहीं है
Details through YouTube Video
Click Here to Watch YouTube Video!
Download Official Brochure
Click here to download the official brochure of Bareilly Development Authority’s Ramganga Nagar & Greater Bareilly New Plot Scheme 2025.