नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में जानकारी देंगे इसके बारे में अपने पहले कभी ना सुना होगा ना देखा होगा| जी हां यह है योजना फार्म हाउस की इसमें आपको ना रेजिडेंशियल प्लॉट मिलने वाले हैं और नहीं फ्लैट वगैरा इसमें आप जो हर कोई अपना सपना है देखता है कि मेरा भी शहर से बाहर एक फार्म हाउस हो जहां हम पार्टी करने जा सके या मौज मस्ती करने के लिए जा सके, घूमने जा सके एक अच्छा टाइम स्पेंड करने के लिए जा सके एक ऐसी जगह यानी फार्म हाउस हमारे पास हो आपके इस सपने को पूरा करने के लिए जेडीए (JDA) बहुत जल्द आपके लिए लेकर आ रहा है फॉर्म हाउसीस की योजना तो आज इस आर्टिकल में आपको इस योजना के बारे में सारी जानकारी देंगे
इसके अलावा आप सभी को एक जानकारी और दे दे कि हमारा एक यूट्यूब चैनल YouTube Channel Prateek Kaushik के नाम से (Prateek Kaushik) भी है जिस चैनल के माध्यम से वीडियो के माध्यम से जो भी गवर्नमेंट की स्कीम्स आती है चाहे वह राजस्थान की हो दिल्ली ही हो उत्तर प्रदेश की हो उत्तराखंड की हो मध्य प्रदेश की हो हरियाणा की हो चाहे जिस भी स्टेट की योजना हो उसे स्टेट की योजना की जानकारी सारी डिटेल में जानकारी यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी हम आप तक पहुंचाते हैं तो आपको सारी जानकारी इस वेबसाइट पर और हमारे यूट्यूब चैनल पर दोनों ही जगह मिल जाएगी तो आप दोनों जो यूट्यूब चैनल है उसको भी सब्सक्राइब करके जरूर रखें
कौन लेकर आ रहा है यह योजना
जेडीए (JDA) यानी जोधपुर विकास प्राधिकरण (Jodhpur Development Authority) लेकर आ रहा है यह योजना आपके लिए|
Also Read: DDA East Delhi Hub TOD Project Karkardooma EWS MIG Flats Details
इस योजना में क्या मिलने वाला है?
फार्म हाउस यानी आसान भाषा में बोले तो बड़े साइज के प्लॉट्स|
कहां पर आएगी यह योजना?
जोधपुर शहर से 25 किलोमीटर दूर यह योजना आएगी| दईजर के पास उजलिया राजस्व ग्राम के पास खसरा नंबर 38, 51 और 52 पर यह फार्म हाउस डेवलप किए जाएंगे|
किस साइज के फार्म हाउसेस (Farm House) आएंगे?
इस योजना में आपको 1500 स्क्वायर मीटर से लेकर 4000 स्क्वायर मीटर तक के साइज के फार्म हाउस देखने को मिलेंगे| 1500, 1575, 2500, 2675, 2800 स्क्वायर मीटर इस तरह के साइज के फार्म हाउस आपको देखने को मिलेंगे बाकी जब यह योजना लॉन्च होगी तब आपको एग्जैक्ट जानकारी प्लूटो के साइज की एग्जैक्ट जानकारी प्रोवाइड की जाएगी
इससे पहले ऐसी योजना कब आई थी?
ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी जेडीए फार्म हाउसों की स्कीम लेकर आ रहा है इसके पहले कभी भी ऐसी योजना नहीं आई है|
इस योजना में कितने प्लॉट्स यानी कितने फार्म हाउस आएंगे?
कल 89 फार्म हाउस इस योजना के माध्यम से आलोट किए जाएंगे जिनमें से 30 फार्म हाउस जो होंगे वह कॉर्नर वाले होंगे
इस योजना के लिए कितनी जमीन एलोकेट की गई है?
अथॉरिटी ने टोटल 200 बीघा जमीन फार्म हाउस की योजना के लिए एलोकेट की है|
इस योजना के आसपास क्या-क्या अवेलेबल है क्या-क्या बना हुआ है?
यह फार्म हाउस की योजना आईआईटी जोधपुर (IIT Jodhpur) से 10 किलोमीटर दूरी पर है, आयुर्वैदिक यूनिवर्सिटी से 10 किलोमीटर के आसपास और मारवाड़ मथानिया रेलवे स्टेशन से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है|
योजना से संबंधित अन्य जानकारी
इस योजना का जो खाता है यानी कि जो लेआउट है इस योजना का वह जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ऑलरेडी रेडी कर लिया है और इस योजना के अंदर आपके पास भी देखने को मिलेंगे मार्केट भी देखने को मिलेगी|
साथ ही साथ इस योजना में आपको 30 फीट 40 फीट 60 फीट और 100 फीट चौड़ी सड़के भी देखने को मिलेगी
तो कब आएगी यह योजना?
अथॉरिटी ने इस फार्म हाउस की योजना के लिए रेरा में अप्लाई कर दिया है जैसे ही रेरा तो अप्रूवल आएगा जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी इस योजना को लांच कर देगी जैसे ही यह योजना लांच होगी हमारे यूट्यूब चैनल के माध्यम से और हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से आपको जानकारी मिल जाएगी
यह भी पढ़े: 20 साल बाद LDA ने लखनऊ में निकाली ऐसी बेहतरीन योजना…